Rakesh rakesh

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -04-Mar-2023 शक

जैसे-जैसे डोली की शादी को समय बीतने लगता है। डोली कि अपने पति के ऊपर शक की बीमारी और बढ़ने लगती है। डोली और मिलन की शादी को पूरे पांच वर्ष बीत गए थे। मिलन पेशे से फैशन डिजाइनर था। 


डोली ने अपने मां बाप बड़े भाई के खिलाफ जाकर मिलन से लव मैरिज की थी। डोली शादी के पांच साल बाद भी मां इसलिए नहीं बनना चाहती थी, क्योंकि उसे डर था कि बच्चा होने के बाद कहीं उसकी सुंदरता कम ना हो जाए और कहीं मिलन किसी दूसरी लड़की की सुंदरता पर फिदा होकर उसे छोड़ ना दे।

 डोली खुद भी एक्टर थी। वह बहुत सी एड फिल्म और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी थी। लेकिन मिलन के ऊपर शक के चलते उसने अपना कैरियर भी बर्बाद कर दिया था।

 कोई भी लड़की जब मिलन की खूबसूरती की प्रशंसा करती थी, तो डोली के तन बदन में आग लग जाती थी। और वह आत्महत्या तक का विचार अपने मन में ले आती थी। लेकिन जब कोई खूबसूरत लड़का डोली की खूबसूरती की तारीफ करता था, तो वह हफ्ते दस दिन तक मिलन को वह बात बताती रहती थी। मिलन सुनने के बाद हमेशा उसकी सुंदरता की और तारीफ करता था।

 और डोली जब मिलन पर किसी लड़की के साथ शक का इल्जाम लगाती थी, तो मिलन सफाई देकर डोली का शक कम करने की कोशिश करता था, लेकिन उसकी इस कोशिश के बाद डोली का शक और बढ़ जाता था। 

एक दिन रात के 1:30 बजे मिलन के पास ऑफिस के स्टाफ की एक लड़की का फोन आता है। वह लड़की मिलन से कहती है कि "बॉस का मेरे पास फोन आया है कि चंद्रपाल चौकीदार ने शराब पीकर अपने साथी चौकीदार बलवीर के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की है। और दोनों चौकीदारों को पुलिस पकड़ कर स्टेशन ले गई है। इसलिए अभी आपको पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा।

मिलन जब रात को ऑफिस की लड़की का फोन सुनने के बाद ऑफिस चला जाता है, तो डोली के मन में मिलन और उस फोन वाली लड़की को लेकर गंदे गंदे विचार आने लगते हैं‌।

 और डोली दूसरे दिन चंद्रपाल चौकीदार से मिलकर मिलन और उस फोन वाली लड़की की पूरी जानकारी लेती है। चंद्रपाल चालाक और गिरे हुए चरित्र का पुरुष था। वह समय समझ जाता है कि डोली शक्की स्वभाव की महिला है। इसलिए वह डोली से पैसे ऐंठने के चक्कर में मिलन के महिलाओं के साथ झूठे संबंध की खबर मसाला लाकर डोली को सुनाने लगता है।

 चंद्रपाल की झूठी खबरों की वजह से मिलन और डोली के विवाहित जीवन में लड़ाई झगड़े और अशांति बढ़ने लगती है। उन्हीं दिनों मे मिलन को अपने काम के सिलसिले में दूसरे शहर जाना पड़ता है।

 डोली चंद्रपाल चौकीदार के साथ मिलन की जासूसी करने उसके पीछे दूसरे शहर जाती है। रास्ते में चंद्रपाल चौकीदार डोली को नशीली दवाई कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पिला देता है। और उसकी अश्लील वीडियो बना लेता है। 

और डोली के होश में आने के बाद उसको ब्लैकमेल करके कहता है कि "अब तुझे मेरी रखैल बन कर मेरे साथ रहना पड़ेगा। नहीं तो यह वीडियो पूरी दुनिया को दिखा दूंगा। और तेरा फोन मैंने टाइप कर रखा है, तू अपनी मर्जी से मेरे साथ आई है। तेरा पति बहुत शरीफ आदमी है। उसका भविष्य बर्बाद करना चाहती है या यह चाहती है कि वह बदनामी से आत्महत्या कर ले तो मैं यह वीडियो अभी दुनिया को दिखा देता हूं।" 

उस दिन के बाद डोली चंद्रपाल चौकीदार की रखैल बनकर उसके साथ रहने के लिए मजबूर हो जाती है। जब भी पुलिस डोली को चंद्रपाल के गांव ढूंढने आती थी, तो वह अपनी पहचान छुपा लेती थी। बस उसे एक बात का संतोष था की मिलन का चरित्र बिल्कुल साफ सुथरा था। 

एक दिन चंद्रपाल चौकीदार डोली को बताता है कि "तेरी याद में ज्यादा शराब पीने की वजह से तेरे पति मिलन की मौत हो गई है।"

 चंद्रपाल चौकीदार से मिलन की मौत की खबर सुनने के बाद डोली के दिल की धड़कन तेज हो जाती है, और उसकी नाक और कान से खून बहने लगता है। वह अपना दम निकलने से पहले चंद्रपाल चौकीदार से कहती है कि "सबसे पहले शक से जीवन में अशांति होती है। फिर अपना और अपनों का जीवन बर्बाद हो जाता है। उसके बाद शक करने वाले का और शक बर्दाश्त करने वाले के जीवन का अंत जाता है।"

   19
5 Comments

बेहतरीन

Reply

Milind salve

05-Mar-2023 09:36 AM

बहुत खूब

Reply

Punam verma

05-Mar-2023 08:55 AM

Very nice

Reply